Market Analysis : 30.05.2023

आज का मार्केट ३०.०५.२०२३

आज का मार्किट कैसा रह सकता है इसकी चर्चा आज इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे। बैंक निफ़्टी की बात करें तो इसने कल यानि 29 मई 2023 को अपने all time  high (ATH ) को प्राप्त किया है। इसने कल 44483.35 के हाई को छुआ। अगर डेली टाइम फ्रेम की बात करें तो इसने कल टॉप पर एक नेगेटिव कैंडल बनाकर क्लोज दिया है। आज के सेशन में बैंक निफ़्टी अगर 44155 के निचे सस्टेन करता है तो नेगेटिव सिनेरियो बन सकता है। यह बैंक निफ़्टी को 43777 के लेवल तक ला सकता है। पर यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की अभी बैंकनिफ्टी का ओवरआल ट्रेंड बुलिश है। इस कारन इसके ऊपर जाने के चान्सेस ज्यादा हैं। आज के सेशन में अगर यह 44300 से 44400 के बिच खुलकर ऊपर 44500 को ब्रेक करता है तो 100-150 पॉइंट्स की फ़ास्ट मूवमेंट देखने को मिल सकता है। गैप डाउन खुलने पर 44000 के लेवल से हमें बुल्स एक्टिव होते हुए दिखाई पड़ सकते हैं।

ऑप्शन चैन डाटा

ऑप्शन चैन डाटा की बात करें तो 44500 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग की गयी है। वहीँ 44000 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग की गयी है। मतलब 44500 के लेवल से एक रिजेक्शन देखने को मिल सकता है। वही 44000 का लेवल एक अच्छे सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। PCR की बात करें तो यह 1.0904 है जो कि साइड वेज़ सिनेरियो को दर्शाता है। इसके अनुसार आज बैंकनिफ्टी के साइड वेज़ होने की संभावना ज्यादा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: