Aaj Ka Market: Latest Trends and Analysis 28.03.2023

10 बातें जो बाजार को प्रभावित कर सकती है।

आज का मार्केट कैसा रहेगा इसकी चर्चा इस पोस्ट के माध्यम से करेंगे। आज निफ़्टी कल यानि सोमवार की क्लोजिंग से 39.25 अंक ऊपर 16984.30 पर खुला एवं 16985.70 अंक पर बंद हुआ। कल निफ़्टी शुक्रवार के क्लोजिंग से 40.65 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ। डेली टाइम फ्रेम की बात करें तो निफ़्टी ने डोजी कैंडल बनाकर क्लोजिंग दी है। यहाँ से निफ़्टी का सपोर्ट अभी भी 16850 का लेवल है। निफ़्टी का रेजिस्टेंस 17200 का लेवल है। 17200 के ऊपर हमें एक खरीददारी का दौर देखने को मिल सकता है। निफ़्टी पिछले 10 ट्रैडिंग सत्रों से एक रेंज बनाया है। निफ़्टी को ऊपर या नीचे जाने के लिए इस रेंज का ब्रेकआउट करने होगा। नीचे जाने के लिए 16800 तथा ऊपर जाने के लिए 17200 का लेवल पार करना होगा।

अगर हम बैंक निफ़्टी की बात करें तो यह 89.35 अंक ऊपर 39484.70 पर एवं 39431.30 अंक पर बंद हुआ। कल बैंक निफ़्टी शुक्रवार के क्लोजिंग से 35.95 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ। बैंक निफ़्टी का सपोर्ट 39200 का लेवल है। इसका रेजिस्टेंस 39755 का लेवल है। अगर 39200 का लेवल कंसोलिडेशन के बाद टूटता है तो यह अगले सपोर्ट लेवल 38900 तथा 38600 के लेवल तक जा सकता है।

Option Chain Analysis

Nifty

निफ़्टी के option चैन पर नज़र डालें तो 17000 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल तथा पुट राइटिंग की गयी है। मतलब 17000 के लेवल को एक neutral पोजीशन बनाया गया है। option chain डाटा के अनुसार निफ़्टी ऊपर या नीचे किसी भी तरफ जा सकता है। इसके बाद 17500 के लेवल पर सबसे ज्यादा call writing एवं 16500 पर सबसे ज्यादा put writing की गयी है। मतलब 17000 का लेवल टूटने के बाद 17500 का लेवल रेजिस्टेंस तथा 16500 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है।इसे नीचे दर्शाये गए चित्र के माध्यम से समझा जा सकता है।

Nifty Option Chain
Nifty Option Chain

Bank Nifty

बैंक निफ़्टी के ऑप्शन चेन पर नज़र डालें तो 39500 के लेवल पर सबसे ज्यादा call तथा put writing की गयी है। इसका मतलब यह है कि बैंक निफ़्टी यहाँ से ऊपर या नीचे कहीं भी जा सकता है। इसके बाद 40000 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग तथा 39000 के लेवल पर सबसे ज्यादा put writing की गयी है। मतलब 39500 का लेवल टूटने के बाद 40000 का लेवल रेजिस्टेंस तथा 39000 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। इसे नीचे दर्शाये गए चित्र के माध्यम से समझा जा सकता है।

Option Chain Bank Nifty
Option Chain Bank Nifty

विश्व बाज़ारों की स्थिति एवं भारतीय बाजार पर उसके प्रभाव

अगर विश्व भर के बाज़ारों की बात की जाय तो स्थिति मिली जुली है जहाँ अमेरिकी बाजार Dow Jones तथा S & P 500 में खरीददारी की गयी है वही Nasdaq में बिकवाली का दौर देखा जा सकता है। यूरोपीय बाजार FTSE ,CAC तथा DAX में खरीददारी की गयी है जो कि भारतीय बाज़ारों के लिए एक अच्छा संकेत है। सिंगापूर के बाजार SGX Nifty में 51 अंको का उछाल देखा जा सकता है। इसके अनुसार आज निफ़्टी में 20-30 अंको का gap up ओपनिंग देखने को  सकता है। वही बैंक निफ़्टी में 40-70 अंको का gap up ओपनिंग देखने को मिल सकता है।

03/28/2023Previous closeTodays closeChangeChange %Impact
Nifty 5016,945.0516,985.7040.650.24%Positive
Bank Nifty39,395.3539,431.3035.950.09%Positive
Nasdaq12,767.0512,673.07-93.98-0.74%Negative
Dow32,237.5432,432.09194.550.60%Positive
Gold1,978.301,956.26-22.04-1.13%Positive
USDINR82.31582.16-0.155-0.19%Positive
Crude Oil74.5177.73.194.11%Negative
10 yr bond yield3.383.354-0.026-0.78%Positive
India VIX15.2415.4450.2051.33%Positive
FII Activity-890.64
DII Activity1808.94

ऊपर दर्शाये गए डाटा के अनुसार आज बाजार sideways से uptrend रह सकता है।

इसे भी पढ़ें :- आज का मार्केट

Technical Analysis

Bank Nifty

बैंक निफ़्टी की बात करें तो यह  39200 से 39800 रेंज बाउंड है। अगर 39200 या 39800 का लेवल टूटता है तो यह ऊपर  या नीचे की और जा सकता है। 39200 के लेवल के बाद अगला सपोर्ट 38900 का लेवल है तथा ऊपर की ओर 39900 का लेवल रेजिस्टेंस एरिया है। ऊपर तथा नीचे स्ट्रांग सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस है इस कारन बाजार आज sideways रह सकता है।

Nifty

निफ़्टी में 17200 से 16800 तक का रेंज बाउंड मार्किट है। इस रेंज से निकलने के बाद ही निफ़्टी ऊपर या नीचे की और जायेगा। निफ़्टी में 16800 के बाद अगला सपोर्ट 16700 का लेवल है। ऊपर की ओर 17200 के बाद अगला रेजिस्टेंस 17400 का लेवल है। निफ़्टी में स्ट्रांग सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस है इस कारण आज निफ़्टी sideways रह सकता है।

बाजार का मनोभाव

आज बाजार का मनोभाव नकारात्मक है। निफ़्टी 50 में पचास में से 22 स्टॉक नेगेटिव में तथा निफ़्टी 500 में पांच सौ में से 362 स्टॉक नेगेटिव में बंद हुए हैं।

Market Breath
Market Breath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: