Aaj ka Market : Latest trend and analysis 06.06.2023

10 चीजें जो आज के बाजार को प्रभावित का सकती है।

आज का मार्किट कैसा रहेगा इसकी चर्चा आज इस पोस्ट के माधयम से करेंगे। निफ़्टी की बात करें तो या कल यानि सोमवार को 18612.00 अंक पर खुला तथा 18593.85 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले दिन के क्लोजिंग से 59.75 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ। यह 18666 के रेजिस्टेंस को अगर पार करता है तो यह अगले रेजिस्टेंस 18800 तक जा सकता है।

Technical Analysis

Nifty

टेक्निकल एनालिसिस की बात करें तो डेली टाइम फ्रेम में निफ़्टी पिछले चार दिनों से कंसोलिडेट कर रहा है। अगर यह डेली टाइम फ्रेम में 18666 के लेवल को पार करता है तो हमें एक मोवमेंटम देखने को मिल सकता है। 18666 के लेवल को पार करने के बाद इसका अगला रेजिस्टेंस 18888 है। 18888 का लेवल निफ़्टी का आल टाइम हाई भी है। 15 मिनट तथा 5 मिनट के टाइम फ्रेम को देखने पर यह पता चलता है कि निफ़्टी अभी रेंज बाउंड है। अगले मूवमेंट के लिए 18666 का लेवल को पर करना जरुरी है।

निफ़्टी चार्ट

Bank Nifty

बैंक निफ़्टी की बात करें तो डेली टाइम फ्रेम में इसने पॉज कैंडल बनाया है। इसमें 44000 का लेवल सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। 44200 तथा 44444 का लेवल रेजिस्टेंस की तरह काम कर सकता है। 15 मिनट तथा 5 मिनट के टाइम फ्रेम को देखने से यह पता चलता है की बैंक निफ़्टी कुछ दिनों से रेंज बाउंड है। बैंक निफ़्टी अभी 600 पॉइंट्स के रेंज में फँसा हुआ है। इस रेंज के बाहर निकलने पर ही हमें एक अच्छा मोवमेंटम मिल सकता है।

बैंक निफ़्टी चार्ट

इसे भी

Option Chain Analysis

Nifty

ऑप्शन चेन के अनुसार 18600 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग की गयी है। तथा 18500 के लेवल पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग की गयी है। अगर ऑप्शन चैन डाटा को  ध्यान से देखें तो हरेक 100 पॉइंट्स पर कॉल तथा पुट राइटिंग की गयी है। इसका मतलब यह है की निफ़्टी की रेंज बाउंड रहने की संभावना ज्यादा है। OI चेंज डाटा की ओर ध्यान से तो 18500 तथा 18550 के लेवल पर कॉल अनबाइंड कर 18600 तथा 18700 के लेवल पर कॉल राइटिंग की गयी है। ये लेवल रेजिस्टेंस की तरह कार्य कर सकते हैं।

OI Nifty
OI Nifty

Bank Nifty

बैंक निफ़्टी में 44000 के लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल तथा पुट राइटिंग की गयी है। ऑप्शन चैन डाटा को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है की कॉल साइड में हरेक 100 पॉइंट्स के अंतर में राइटिंग की गयी है। चेंज इन OI डाटा के अनुसार 43900 तथा 44000 के लेवल से कॉल अनबाइंड करके 44200 तथा 44300 के लेवल पर राइटिंग की गयी है। इस डाटा के अनुसार बैंक निफ़्टी के नेगेटिव रहने की संभावना ज्यादा है।

बैंक निफ्टी OI

विश्व बाज़ारो की स्थिति तथा इसके प्रभाव

विश्व बाज़ारों में अमेरिकी बाजार ने नेगेटिव में क्लोजिंग दी है। Dow Jones ने 199.90 पॉइंट्स नीचे आकर क्लोजिंग दी है। वही S&P 500 तथा NASDAQ ने क्रमशः 8.58 तथा 11.34 अंक निचे आकर क्लोजिंग सी है। यूरोपीय बाज़ारों की बात करें तो FTSE ,CAC तथा DAX ने क्रमशः 7.29,69.78 तथा 87.34 अंक निचे आकर क्लोजिंग दी है। सिंगापूर के बाजार SGX Nifty  ने भी लाल रंग में ही अपनी क्लोजिंग दी है।

बाजार का मनोभाव

बाजार का मनोभाव मिला जुला है। परन्तु इसका झुकाव नेगेटिव की और थोड़ा ज्यादा है। निफ़्टी 50 के 27 स्टॉक्स पॉजिटिव में तथा 21 स्टॉक्स नेगेटिव में क्लोज हुए हैं। वही निफ़्टी 500 के 254 स्टॉक्स पॉजिटिव में तथा 224 स्टॉक्स नेगेटिव मे क्लोज हुए हैं।

sentiment of market
sentiment of market

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: