BANKING

India Post Payments Bank

India Post Payments Bank एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसमे भारत सरकार का 100% स्वामित्व है ।यह संचार मंत्रालय के तहत भारतीय डाक के साथ कार्य करता है ।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस बैंक का उद्घाटन 1 सितम्बर 2018 को किया था ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा को पहुँचने के उद्देश्य से इस बैंक की स्थापना की गयी है। गौरतलब है कि देश की सबसे पुरानी संस्थाओं में एक भारतीय डाक का भविष्य खतरे में था क्योंकि इस संस्था का महत्त्व दिनों दिन कम होता जा रहा था । वर्तमान समय के मोबाइल युग में लोग चिट्ठी न के बराबर ही लिखते हैं और भारतीय डाक का प्रमुख कार्य चिट्ठी पहुँचाना ही था । इस कारण इस संस्था को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से India Post Payments Bank स्थापना की गयी । वर्तमान में India Post Payments Bank देश के लगभग 1.5 लाख डाकघर तथा 3 लाख डाककर्मियों का उपयोग बैंकिंग सेवा के विस्तारीकरण में करता है ।

India Post Payments Bank का उद्देश्य

इस बैंक को स्थापित करने के पीछे कई उद्देश्य है । इन उद्देश्यों को नीचे बिंदुवार वर्णित किया गया है :-

  1. देश के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक बैंकिंग सेवा पहुँचाना।
  2. लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना ।
  3. वित्तीय समावेशन (FINANCIAL INCLUSION)
  4. बैंकिंग सेवा को किफायती बनाना ।
  5. बैंकिंग को सरल बनाना ।
  6. डाक विभाग के वित्तीय घाटे को कम करना ।
  7. लोगों के बीच बैंकों के प्रति विश्वसनीयता को बढ़ाना ।
  8. देश के मध्यम तथा निम्न वर्ग के लोगों के बीच बैंकिंग के प्रचलन को बढ़ाना।
  9. यह बैंक डाक विभाग का पूरक है ।

India Post Payments Bank की विशेषताएँ

India Post Payments Bank की पहुंच सुदूर ग्रामीण इलाकों एवं देश के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक होने के कारण इसे सुलभ बनाता है । गौरतलब है कि डाकघर एवं डाकिए का समाज के साथ जुड़ाव India Post Payments Bank को विश्वसनीयता प्रदान करता है । हाल ही में किये गए एक सर्वे के अनुसार यह देश का तेजी से उभरता हुआ बैंक है । ध्यान देने योग्य बात यह है कि जून 2020 तक India Post Payments Bank से 3 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़ चुके हैं ।

इस बैंक के कुछ अनोखे विशेषताओं के कारण यह ग्रामीण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है :-

किसी भी बैंक के पैसे की निकासी :- AePS के माध्यम से डाकिये किसी भी बैंक का पैसा लोगों के घर पर ही निकाल सकते हैं वो भी निःशुल्क । बुजुर्गों का पेंशन हो या छात्रों की छात्रवृति चाहे किसी भी बैंक में आ रही हो अब उन्हें बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती। India Post Payments Bank की AePS की सुविधा से वे घर पर ही पैसे की निकासी कर लेते हैं ।

डिजिटल खाते :- India Post Payments Bank में प्रत्येक कार्य डिजिटल माध्यम से होता है । चाहे खाता खोलना हो , निकासी करनी हो, पैसे जमा करने हो, या बिल भुगतान करना हो। प्रत्येक कार्य डिजिटल माध्यम से ही होता है । इस कारण फॉर्म भरने की कोई जरुरत नहीं पड़ती यह बैंकिंग को सरल बनाता है।

आसान मोबाइल एप्लीकेशन :- IPPB mobile app को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है । इस app को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।

आपका बैंक, आपके द्वार

द्वार सेवा :- डाकिये के माध्यम से यह बैंक लोगों को द्वार सेवा प्रदान करता है । इसका टैगलाइन भी है आपका बैंक, आपके द्वार । घर पर ही बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होने से समय की बचत होती है। मजदुर तथा अन्य कामकाजी व्यक्ति अपने दैनिक कार्य में हानि किये बिना ही बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इससे बैंक तक जाने में लगने वाले खर्च में भी बचत होती है । सबसे अधिक सुविधा तो बीमार तथा बुजुर्ग व्यक्तियों को होता है , अब उन्हें बैंको में लम्बी कतार लगने की जरुरत नहीं पड़ती।

बिल भुगतान की द्वार सेवा :- ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल के भुगतान में काफी समस्या आती थी। India Post Payments Bank के आ जाने से इस समस्या का समाधान हो गया। अब डाकिये लोगों के घर पर ही बिजली बिल भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज इत्यादि की सुविधा प्रदान करते हैं।

जीवन बीमा :- India Post Payments Bank के माध्यम से जीवन बीमा की भी सुविधा दी जाती है । यह बैंक अपने चैनल के माध्यम से बजाज एलियांज की जीवन बीमा लोगों के घर तक पहुँचाती है ।

डाकघर के खाते में भुगतान :- India Post Payments Bank के आ जाने से लोगों को डाकघर के खाते में पैसा जमा करने के लिए लम्बी कतार लगने की जरुरत नहीं पड़ती है ।अब IPPB mobile app या डाकिये के माध्यम से डाकघर के खाते जैसे RD, सुकन्या समृद्धि योजना, PPF अकाउंट में भुगतान कर सकते है ।

india post payments bank app

गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से india post payments bank app को डाउनलोड किया जा सकता है ।

 india post payment bank app
india post payments bank app
india post payments bank app installation
india post payments bank app installation

बताते चलें कि india post payments bank app इस्तेमाल करने काफी में सरल है । इस एप्प के माध्यम से निम्नलिखित कार्य किये जा सकते हैं :-

बिल भुगतान :-

इस एप्प के माध्यम से विभिन्न बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से किया जा सकता है । जैसे बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, गैस बिल, वाटर बिल इत्यादि अनेक तरह के बिल का भुगतान इस एप्प के द्वारा किया जा सकता है।

bill payment through india post payments bank app
bill payment through india post payments bank app

पैसे भेजना :-

पैसे भेजने के लिए अब बैंकों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि IPPB MOBILE APP से NEFT, RTGS, IMPS, MMID के माध्यम से आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं । इस एप्प के माध्यम से डाकघर के बचत खाता से पैसे मंगाए (POSB Sweep In) या भेजे (POSB Sweep Out ) जा सकते हैं। इसके माध्यम से IPPB के ग्राहकों को बिना शुल्क के ही पैसे भेजे जा सकते हैं।

send money through india post payments bank app
send money through india post payments bank app

सर्विसेज :-

इस app के माध्यम से विभिन्न तरह सर्विसेस का इस्तेमाल सकते हैं I उदाहरण के तौर पर PAN CARD अपडेट करना, नॉमिनी बदलना,चेक बुक के लिए आवेदन,ईमेल अपडेट,आधार सीडिंग, शिकायत दर्ज करना इत्यादि I

Services in india post payments bank app
Services in india post payments bank app

डाकघर की सेवायें:-

india post payments bank app के द्वारा डाकघर द्वारा चलने वाली विभिन्न स्कीम में पैसे जमा करा सकते हैं I उदाहरणार्थ RD, सुकन्या समृद्धि योजना,PPF तथा RD खाते से लोन आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं I

DOP Services in india post payments bank app
DOP Services in india post payments bank app

बैंक स्टेटमेंट:-

IPPB mobile banking app के द्वारा अपने अकाउंट के स्टेटमेंट को देखा जा सकता है I हालाँकि डाक या ईमेल के माध्यम से भी स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है I

view statement in india post payments bank app
view statement in india post payments bank app

india post payment bank interest rate

प्रत्येक बैंक का ब्याज दर समय समय पर बदलता रहता है I india post payment bank interest rate 1 May 2020 से 2.75% है I यह बचत खाता का ब्याज दर है I इसके विपरीत चालू खाता में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है I

India post payment bank account opening online

मोबाइल के माध्यम से India post payments bank के खाते खोले जा सकते हैं I मोबाइल के माध्यम से DGSBA (Digital Saving Account ) खोले जा सकते हैंI DGSBA खाते की कुछ सीमाएं होती है I इसमें दस हज़ार से अधिक का डिजिटल ट्रांसक्शन नहीं कर सकते हैं I ध्यान देने की बात है कि एक वर्ष के अंदर अंदर किसी नजदीकी पोस्टऑफिस या डाकिये से इस खाते का KYC कराना अनिवार्य होता है I अन्यथा खाता फ्रीज हो जाता है I KYC करने के बाद सीमाएं खत्म हो जाती है I

India post payment bank customer id

India post payment bank customer id प्रत्येक ग्राहक के लिए अद्वितीय (unique ) होती है I वास्तव में यह id ग्राहकों की पहचान होती है I जिसमें उस ग्राहक से सम्बंधित सारी जानकारियाँ निहित होती हैंI ठीक उसी प्रकार खाता संख्या भी अद्वितीय होता है I खाता संख्या 12 अंकों का होता है I इसके पहले 4 अंक बैंक शाखा का SOL ID ( बैंक ब्रांच कोड ) होता है I India post payment bank IFSC IPOS0000001 होती है जो कि सभी बैंक शाखाओं के लिए एक ही होती है I

IPPB Customer care नंबर

155299 IPPB Customer care नंबर है I कस्टमर केयर से विभिन्न तरह के कार्य किये जा सकते हैं I मान लीजिये किसी को घर पर ही पैसे निकासी करनी है I वह 155299 पर कॉल करके उपयुक्त दिन तथा समय तय कर सकता हैI तदनुसार डाकिया तय दिन तथा समय पर घर जाकर पैसे की निकासी कर देगा I इसके अलावे कस्टमर केयर का उपयोग शिकायत दर्ज करने, समस्या का समाधान करने, फीडबैक देने इत्यादि के लिए किया जा सकता है I

SMS बैंकिंग

सोचिये अगर किसी के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है तो वह किस प्रकार बैंकिंग सेवाओं का लुफ्त उठाएगा ? इसका समाधान है SMS बैंकिंग I

SMS बैंकिंग का चरणबद्ध विवरण :-

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REGISTER लिखकर 7738062873 पर SMS करें I
  2. बैलेंस जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL लिखकर 7738062873 पर SMS करें I
  3. मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से MINI लिखकर 7738062873 पर SMS करें I

MISSED CALL बैंकिंग

SMS बैंकिंग की ही तरह MISSED CALL बैंकिंग को भी किसी भी मोबाइल से किया जा सकता है I

MISSED CALL बैंकिंग का चरणबद्ध विवरण :-

  1. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424054994 पर मिस्ड कॉल करें I
  2. बैलेंस जानने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424046556 पर मिस्ड कॉल करें I
  3. मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424026886 पर मिस्ड कॉल करें I

सारांश

19 अगस्त 2015 को भारतीय डाक को RBI से पेमेंट बैंक चलाने का लाइसेंस मिला I

17 अगस्त 2016 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया I

30 जनवरी 2017 को राँची तथा रायपुर में पायलट ब्रांच की स्थापना की गयी I

अगस्त 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैंक की स्थापना के लिए 1435 करोड़ रुपये की मंजूरी दी I

प्रथम चरण का राष्ट्रव्यापी उद्घाटन 1 सितम्बर 2018 को हुआ I

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैंक का उद्घाटन किया I

वित्तीय समावेशन (FINANCIAL INCLUSION) के उद्देश्य से इस बैंक की स्थापना हुई I

जून 2020 तक 3 करोड़ से अधिक ग्राहक इस बैंक से जुड़ चुके हैं I

डाकघर की विश्वसनीयता इस बैंक के विकास में अहम् किरदार निभाती है I

इस बैंक का टैग लाइन आपका बैंक, आपके द्वार है I

मुझे आशा है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा I

इस पोस्ट के माध्यम से मैंने India Post Payments Bank के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की हैI

आप अपने प्रियजनों से यह पोस्ट जरूर शेयर करें I

नीचे कमेंट में आप अपने बहुमूल्य सुझाव हमें अवश्य दें I

आपके सुझाव हमें अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करता है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error:
मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरक गाथा माँ दुर्गा के नौ रूप सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर हैं इतने करोड़ की मालकिन : जानकार हो जाएँगे हैरान “Top Stock Research Apps for Technical Analysis” गाँठ बाँध लें रतन टाटा की ये बातें : सफलता आपके कदम चूमेगी