युवाओं के लिए निवेश की रणनीतियाँ
निवेश क्यों जरुरी है ?
विषय-सूचि
किसी व्यक्ति के लिए निवेश जीवन का एक अहम् हिस्सा है। निवेश व्यक्ति के भविष्य को सुरक्षित बनता है। भविष्य के बहुत से जरुरत जैसे कि घर,बच्चों की शिक्षा , उनकी शादी आदि जरूरतों के लिए पैसों की जरुरत होती है । इन्ही जरूरतों को पूरा करने के लिए सही समय पर और सही जगह निवेश करना अति आवशयक है । युवाओं के लिए निवेश की रणनीतियाँ बनाना बहुत आवश्यक है क्योकि उनकी उम्र कम है। कम उम्र में निवेश की शुरुआत करने से लाभ ज्यादा होता है । अतः यह समझना अति आवश्यक है कि कब और कहाँ निवेश करें ।निवेश के कई तरीके हैं इसको हम आगे समझते हैं ।
पारम्परिक निवेश
इसमें ऐसे निवेश आते हैं जिनमें जोखिम नहीं होता । इस प्रकार के निवेश का व्याज 4-7 % तक होता है।
बैंकों तथा डाकघरों में इस तरह के निवेश किया जा सकता है।
उदहारण के तौर पर डाकघर में चलने वाली योजना जैसे KVP,NSC,TD,MIS,SSY,RD, SCSS इत्यादि है।
इसीप्रकार बैंक में भी इस तरह के निवेश को किया जा सकता है।
इन योजनाओं में जोखिम तो कम होता है पर इनका रेट ऑफ़ रिटर्न भी कम होता है ।
पारम्परिक निवेश विस्तार में
KVP
KVP यानि किसान विकास पत्र -यह योजना बैंकों तथा डाक घरों में उपलब्ध है । इस योजना में दस साल तथा चार महीनें में राशि दोगुनी हो जाती है । उदहारण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 100000/- रुपये इस योजना में डालता है तो उसे दस साल तथा चार महीने के बाद 200000 /- रुपये मिलेंगें । इस योजना में निवेश करने पर दो साल छह महीने के पहले इसे निकला नहीं जा सकता । इस योजना में आयकर की धारा 80 C के अंतर्गत छूट का लाभ नहीं मिलता है। इस योजना में व्याज की दर 6.9 % है ।
NSC
NSC यानि कि राष्ट्रीय बचत पत्र – यह योजना भी बैंकों तथा डाक घरों में उपलब्ध है ।
इस योजना में निवेश करने पर 6.8 % का व्याज मिलता है ।
इस योजना में निवेश करने पर पांच वर्षों से पहले राशि को निकाला नहीं जा सकता है ।
राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश करने पर आयकर की धरा 80 C के अंतर्गत छूट का प्रावधान है ।
1,2,3 और 5 वर्ष की TD
TD यानी की टर्म डिपोसिट – यह योजना डाकघरों में उपलब्ध है । TD को 1,2,3 या 5 वर्षो में उपलब्ध है । 1,2 तथा 3 वर्षों के TD की व्याज दर 5.5 % है तथा 5 वर्षों के TD की व्याज दर 6.7 % है । TD को छह महीने के बाद तोड़ा जा सकता है ।
SSY
SSY यानि कि सुकन्या समृद्धि योजना – यह योजना डाकघर तथा बैंक दोनों में उपलब्ध है । यह योजना 0 -10 वर्ष के बच्चियों के लिए उपलब्ध है ।यह योजना 21 वर्षो के लिए होती है ।जिसमें 15 वर्षों तक प्रत्येक वर्ष 1000 -150000 तक की राशि को जमा किया जा सकता है । इसमें व्याज की गणना प्रत्येक वर्ष की जाती है । जब लड़की की उम्र 18 हो जाती है तो उसकी उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि में से आधी राशि को निकला जा सकता है ।
SCSS
SCSS यानि की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना – जैसा कि नाम से ही विदित है यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है ।
60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकते हैं । इस योजना में निवेश की अधिकतम राशि 1500000 हैं ।
इस योजना की व्याज दर 7.6 % वार्षिक हैं । इसमें प्रत्येक तिमाही व्याज की निकासी होती है ।
पारम्परिक निवेश तय व्याज दर का भुगतान करता है । इस तरह के निवेश में बाजार का जोखिम शामिल नहीं है ।
इस तरह के निवेश महँगाई दर को मात देने में विफल साबित होते हैं । जिनकी उम्र थोड़ी ज्यादा हो चुकी है या जिसमें जोखिम उठाने की क्षमता कम है वे पारम्परिक निवेश कर सकते ।
परन्तु वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र अभी कम हैं उनकी जिम्मेवारियाँ कम होती है वे जोखिम उठा सकते हैं उनको पारम्परिक निवेश कम करना चाहिए ।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश
जिनकी जोखिम उठाने की क्षमता थोड़ी ज्यादा है वे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं ।
इस फण्ड में SIP करके 10-20 % तक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए बहुत सारे apps का इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि UPSTOX ,GROWW, ZERODHA इत्यादि ।
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है ।
ऐसे में STOCKEDGE एक अच्छा प्लेटफार्म है जहाँ से म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी ली जा सकती है ।
इसके अलावे यूट्यूब के जरिये भी म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
शेयर मार्केट में निवेश
युवाओं के लिए शेयर मार्केट में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है ।
अगर शेयर मार्केट की अच्छे से जानकारी प्राप्त करके इसमें निवेश किया जाये तो यह बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकता है ।
शेयर मार्किट में कैश तथा डेरीवेटिव मार्केट में निवेश किया जा सकता है ।
भारत के शेयर मार्केट में 5000 से भी ज्यादा कंपनी हैं जिसमें निवेश कर सकते हैं ।
इनमे 700 कम्पनियों में मुख्यतः ट्रेडिंग होती है ।
अगर डेरीवेटिव मार्केट की बात करें तो Future तथा Option में ट्रेडिंग की जा सकती है ।
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए DEMAT अकाउंट और BANK अकाउंट होना आवश्यक है ।
DEMAT अकाउंट UPSTOX , ZERODHA , 5 PAISA इत्यादि में खोला जा सकता है ।
DEMAT account खोलने की पूरी प्रक्रिया को यूट्यूब में देखा जा सकता है।
शेयर मार्केट को पूरी तरह से SEBI कंट्रोल करता है। इसलिए इसमें पूरी पारदर्शिता होती है।
CDSL तथा NSDL dematerialised Share को कंट्रोल करता है।
CDSL तथा NSDL का मु ख्य कार्य dematerialised शेयर को रखने की सुविधा प्रदान करना है । यह शेयर के लेनदेन की प्रक्रिया को बुक एंट्री द्वारा संसाधित करने में सक्षम बनता है । CDSL तथा NSDL इलेक्ट्रॉनिक रूप से शेयर को रखने और लेन – देन की सुविधा प्रदान करता है।
भारत में NSE तथा BSE दो एक्सचेंज हैं जहाँ पर शेयर को ट्रेड किया जा सकता है ।
सोने में निवेश
सोना निवेश का अच्छा जरिया है । सोने में DEMAT अकाउंट से निवेश किया जा सकता है ।
इसके अलावे कुछ apps भी मौजूद हैं जिनके जरिये सोने में निवेश किया जा सकता है ।
इसमें मुख्यतः JAR app है जिसमें डिजिटल गोल्ड में निवेश किया जा सकता है ।
आपको युवाओं के लिए निवेश की रणनीतियाँ पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।