FAU-G Game download : भारत में PUB-G (Player unknown battle ground) गेम बैन होते ही FAU-G गेम को लेकर चर्चाऐं शुरू हो गयी थी । भारत में PUB-G Mobile को लेकर काफी क्रेज था। इसके बैन होते ही इसके चाहने वालों में उदासी छा गयी थी। इसी बीच बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के एक ट्वीट के माध्यम से एक नए स्वदेशी गेम का जिक्र किया था जिसका नाम था FAU-G। जिससे खेल प्रेमियों के बीच आशा की एक नई किरण जाग गयी थी। आख़िरकार 26 जनवरी 2021 को FAU-G Game रिलीज़ हो चुका है।
इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने आगे कहा था यह गेम पूरी तरह से भारतीय सैनिको को समर्पित है एवं इस गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारतीय सैनिको के ट्रस्ट @BharatKeVeer को जायेगा। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात होगी कि अब हम गेम खेलकर भी हमारे देश के वीर सैनिको को सपोर्ट कर सकते है। FAU-G Game के माध्यम से लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ भारतीय सैनिको के त्याग एवं बलिदान के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
अपने वादे पर कायम रहते हुए वे गेम में खर्च किये गए हमारे पैसों का 20 % हिस्सा भारतीय सैनिकों को दे रहे हैं। जिसका जिक्र गेम के बेस सेक्शन में भी किया गया है। इस गेम में 19 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक के टोकन खरीद सकते है जिसका उपयोग गेम में बेहतर प्रदर्शन करे केलिए किया जा सकता है।
FAU-G का Full-form
विषय-सूचि
अब आप सोच रहे होंगे आखिर यह FAU-G Game है क्या ? इसका पूरा नाम क्या है ? इस गेम का नाम FEARLESS AND UNITED : GUARDS रखा गया है जिसका मतलब है : साहसी और संगठित रक्षक। जैसा की आपको पहले ही बताया यह गेम भारतीय सैनिको को समर्पित है तो इस गेम के जरिये हमारे वीर सैनिकों को साहसी एवं संगठित रक्षक की संज्ञा दी गयी है। इस गेम को गलबान घाटी की थीम पर डेवेलपकिया गया है जो देखने में बहुत ही आकर्षक एवं रोमांचित करने वाला है।
इस गेम को GOQii कंपनी के सीईओ विशाल गोंडल की टीम ने तैयार किया है। बैंगलोर की कंपनी nCORE की ओर से इसे लॉन्च दिया गया है । विशाल गोंडल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी । हाल ही में भारत सरकार ने 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया था । इससे पहले भी कई अन्य ऐप्स बैन हो चुके है। इसलिए समय की मांग को देखते हुए एक स्वदेशी गेम की जरुरत को पूरा करने के उद्देश्य से इस गेम को लांच किया गया है।
FAU-G Vs PUB-G
- यह गेम भी पूरी तरह से ऑनलाइन है एवं इसे भी आप अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए खेल सकते हैं।
- FAU-G एक भारतीय गेम है इसलिए इसमें आपको भारतीय सेना की तरह कॅरेक्टर देखने को मिलेंगे।
- यह भी एक BATTLE GROUND गेम होगा लेकिन इसके मैप में आपको भारतीय सेना के बेस कैंप एवं बॉर्डर एरिया का नजारा दिखेगा।
- PUB-G गेम की तरह इसमें भी आपको अलग-अलग मिशन मिलेंगे।
- अगर दोनों गेम्स की तुलना की जाये तो हो सकता है शुरूआत में इसका इंटरफ़ेस एवं ग्राफ़िक्स PUB-G की तरह शानदार ना हो पर समय के साथ नए अपडेट्स आने पर यह भी एक बेहतरीन गेमप्ले साबित होगा।
FAU-G गेम कब लॉन्च होगा
सच तो यह है कि जब से अक्षय कुमार ने ट्वीट करके FAU-G गेम की जानकारी दी थी सभी के मन में बस एक ही सवाल था आखिर यह गेम लॉन्च कब होगा और कब हम इसे अपने मोबाइल पर खेल पाएंगे। वास्तव में आपके मन में भी यह सवाल आना स्वभाविक है। वैसे भी हम भारतीय हमारे देश एवं हमारी भारतीय सेना के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते है।
तो चलिए आपको बताते है की FAU-G गेम कब लॉन्च होगा और आप इसे अपने मोबाइल में कब डाउनलोड कर सकते है। अगर हम PUB-G mobile Game की बात करे तो वह भारत में 23 मार्च 2017 को introduce हुआ था पर उसके फुल रिलीज़ वर्सन (version) दिसम्बर 2017 को लॉन्च हो पाया था।
हमारे लिए यह गर्व की बात है कि फौजियों को समर्पित यह गेम nCORE Games ने 26 जनवरी के दिन रिलीज़ किया है। 460 mb के इस गेम को पहले ही दिन 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
अभी इस गेम का 1.0.0. वर्सन लांच किया गया है जिसको आपक ट्रायल के रूप मे खेल सकते है। जल्द ही गेम के नए अपडेट्स आयेंगे एवं समय के साथ गेम को और भी बेहतर बनाया जायेगा।
FAU-G Game Download कैसे करें
निश्चित रूप से आप सभी लोग सोच रहे होंगे कि FAU-G Game Download कैसे होगा ?
15 अक्टूबर के बाद आप FAU-G Game अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल में FAU-G Game Download करने के लिए प्लेस्टोर (Playstore) में FAU-G Game सर्च करना होगा फिर इनस्टॉल पर क्लिक करके FAU-G Game को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। FAU-G गेम को नीचे दिए गए लिंक द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.ncoregames.faug
FAU-G गेम की ख़ासियत
- इस गेम की स्टोरी लाइन को हिंदी में बताया गया है जो कि हमें गौरवान्वित करता है ।
- गेम की ग्राफ़िक्स काफी अच्छी है।
- अभी यह सिंगल प्लेयर गेम है परन्तु यह बोर नहीं होने देता।
- इस गेम से होने वाली कमाई का 20% फौजियों को जायेगा।
- भविष्य में यह मल्टीप्लयेर गेम बनेगा।
- कई मोड में इस गेम को खेला जा सकता है।
PUBG गेम से तुलना की जाये तो अभी इसमें बहुत सुधार की जरुरत है।
हम उम्मीद कर सकते है कि भविष्य में यह गेम काफी अच्छा होगा।
शुरूआती समय में कोई भी गेम इसी तरह होता है।
रिस्पांस आने के बाद इसमें काफी बदलाव आएंगे जो की आगे के अपडेट में देखने को मिलेगा।
n CORE ने भी इस बात को माना है कि गेम में काफी सुधार की जरूरत है ।
n कोर ने इस बात की पुष्टि की है कि अपडेट पर काम चल रहा है।
faug-cs@ncoregames.com पर feedback दिए जा सकते हैं।
feedback से गेम में काफी सुधार आएगा।
सभी लोगों से मेरी प्रार्थना है कि इस गेम को सपोर्ट करें।
हमारे सपोर्ट से ही भविष्य में और लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
अच्छे ग्राफ़िक्स एवं कांसेप्ट वाले गेम तभी आएंगे जब हम इस गेम को सपोर्ट करेंगे।
उम्मीद है कि हमारा देश भी गेमिंग इंडस्ट्री में काफी अच्छा करेगा।
बस जरुरत है हमें सपोर्ट करने की।
मुझे उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट FAU-G Game Download पसंद आया होगा।
जैसे ही इस गेम के बारे में कोई नयी जानकारी या अपडेट प्राप्त होती है मैं पुनः इस पोस्ट के माध्यम से आपको अवगत कराऊंगा।
इस ब्लॉग के नए पोस्ट के अपडेट्स पाने के लिए सब्सक्राइब करे।
धन्यवाद