प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2 अगस्त 2021 को eRUPI को लांच किया है । सभी के मन में जानने की जिज्ञासा है कि eRUPI क्या है ? कहीं यह भारत सरकार द्वारा बनाया गया cryptocurrency तो नहीं। या यह digital पैसा है। इन्हीं सवालों का जबाब हम इस पोस्ट के जरिये जानेंगे ।
eRUPI ना तो cryptocurrency है और ना ही यह डिजिटल पैसा है बल्कि यह UPI का ही एक उन्नत रूप है । eRUPI का इस्तेमाल विशिष्ठ व्यक्ति द्वारा विशिष्ठ जगह पर ही किया जा सकता है जिस उद्देश्य से eRUPI को बनाया गया है ।
कभी न कभी आपने अमेज़न या फ्लिपकार्ट का गिफ्ट वाउचर तो इस्तेमाल किया ही होगा। इसमें एक कोड प्रदान किया जाता है जिसका इस्तेमाल अमेज़न या फ्लिपकार्ट में ख़रीददार के लिए कर सकते हैं।eRUPI भी गिफ्ट वाउचर की ही तरह होता है परन्तु इसका पूरा नियंत्रण NPCI के पास होता है। तो चलिए जानते हैं eRUPI क्या है ?
eRUPI कैसे कार्य करता है ?
विषय-सूचि
फर्ज कीजिये कि सरकार गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए पैसे देना चाहती है। तो सरकार उस गर्भवती महिला तक पैसे कैसे पहुंचाएगी ?
- सरकार सीधे उस महिला को पैसे देगी, जो कि लगभग असंभव कार्य है।
- या उस महिला के बैंक खाता में पैसे दे देगी।
उपर्युक्त दोनों प्रकार से पैसे देने पर सरकार के नियंत्रण में यह नहीं रहता कि पैसे का इस्तेमाल कहाँ हो रहा है। अब उस पैसे का इस्तेमाल उस महिला के ऊपर निर्भर करता है कि वह जच्चा बच्चा के सुरक्षा में इस्तेमाल करती है या फिर कहीं और।इसी समस्या को दूर करने के लिए eRUPI को लाया गया है।
eRUPI के माध्यम से सरकार पैसे नहीं भेजती बल्कि उतने ही रूपये का QR कोड मैसेज कर देती है जिसका इस्तेमाल केवल उन्ही जगहों पर हो सकता है जिसके लिए वह बनाया गया है । जैसे कि गर्भवती महिला उस QR कोड का इस्तेमाल दवाइयां खरीदने में, पोषक अनाज आदि खरीदने में कर सकती है ।
अगर वह चाहे की उस QR कोड का इस्तेमाल मेकअप का सामान खरीदने में करे तो वह नहीं कर सकती क्योंकि वह QR कोड मेकअप वाले दुकान पर स्कैन नहीं होगा । इस तरह से सरकार आम जनता को जिस काम के लिए पैसा या सब्सिडी देना चाहती है अब उसका इस्तेमाल सिर्फ वहीँ होगा ।
e RUPI का इस्तेमाल
आने वाले कुछ वर्षों में eRUPI का वृहत इस्तेमाल होगा। सरकार इसका इस्तेमाल सब्सिडी के पैसे देने में, स्वास्थ्य सुविधाएं देने में, जननी सुरक्षा में, किसानों को सहायता राशि देने में तथा विभिन्न तरह के योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने में करेगी। निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन इत्यादि के लिए eRUPI जारी कर सकती है। eRUPI का कर्मचारी द्वारा उपयोग किये जाने पर उसका रिकॉर्ड भी कंपनी बड़ी आसानी से रख सकती है।
e RUPI का लाभ
आज हमारा देश साइबर क्राइम से जूझ रहा है। ऐसे में eRUPI साइबर क्राइम को काम करने में मददगार हो सकता है। जैसा कि हम समझ चुके हैं कि eRUPI मैसेज या QR कोड के रूप में जारी होता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल सुरक्षित हो जाता है।
eRUPI के लाभार्थी के पास अगर एंड्राइड फ़ोन न भी हो फिर भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।
बिना इंटरनेट के भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
किसी विशेष क्षेत्र में उन्नति के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके इस्तेमाल से कमीशनखोरी में कमी आएगी।
किसी भी योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचेगा।
e RUPI में शामिल बैंक
वर्तमान समय में 11 बैंक eRUPI की सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जो कि निम्नलिखित है :-
- Axis Bank
- State Bank of India
- Union Bank of India
- Punjab National Bank
- Indian Bank
- Kotak Bank
- Indusind Bank
- ICICI Bank
- Canara Bank
- HDFC Bank
- Bank of Baroda