Blockchain Technology : Backbone of Decentralization
Blockchain Technology क्या है?
विषय-सूचि
नमस्ते दोस्तो, आज के इस पोस्ट से हम यह समझेंगे कि Blockchain Technology क्या है और इन्टरनेट के Decentralization में कैसे यह रीढ़ साबित होगा | Blockchain Technology को एक आसान भाषा में समझे तो यह एक विकेन्द्रीकृत और वितरित डिजिटल लेजर है जो कई कम्यूटरों पर लेन देन को इस तरह से दर्ज करता है कि बाद में इसे बदला नहीं जा सकता है। Blockchain Technology पारदर्शिता तथा सुरक्षा प्रदान करता है।
Blockchain Technology कैसे कार्य करता है?
इस तकनीक मैं नोइस का एक नेटवर्क होता है। इसमें डाटा को ब्लॉक में संग्रहित किया जाता है। ब्लॉक भर जाने पर उसे अगले ब्लॉक से एक क्रिप्टोग्राफिक हैश द्वारा जोड़ दिया जाता है। अब हम थोड़ी चर्चा क्रिप्टोग्राफिक हैश के बारे में भी कर लेते हैं।
क्रिप्टोग्राफिक हैश क्या है?
यह एक तरह का कोड है जो कि किसी भी डाटा के लिए बनता है। दूसरे शब्दो में कहें तो Blockchain Technology में किसी भी डाटा को एक unique code में बदल दिया जाता है इसे ही हम क्रिप्टोग्राफिक हैश कहते है। इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने से डाटा तथा पासवर्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो जाते हैं। इसे अच्छी तरह समझने के लिए हम एक उदाहरण देख लेते हैं :-
मान लेते हैं कि एक excel फाईल Doc.xlsx है। अब Blockchain Technology में इसे हैश में बदल दिया जाएगा जो “an856cde9325abcdm8921662zef” कुछ इस तरह दिख सकता है। अगर हमने ⋅ xlsx file में कुछ भी बदलाव किया तो इसका हैश पूरी तरह से बदल जाएगा। जिससे यह आसानी से पता लग जाएगा की original document के साथ छेड़-छाड़ हुई है। क्योंकि एक छोटे से छोटे बदलाव करने पर हैश पूरी तरह से बदल जाते हैं। सारांश मे समझे तो क्रिप्टोग्राफिक हैश एक उपकरण है जिसका उपयोग डाटा को सुरक्षा देने के लिए किया जाता है।
Block chain Technology में एक ब्लॉक को दूसरे जोड़ने के क्रिप्टोग्राफिक हैंश का के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पिछले ब्लॉक का डाटा का सारांश क्रिप्टो ग्राफिक हैश के रूप में अगले ब्लॉक को दिया जाता है। इस तरह इस तकनीक में कोई भी एक डाटा Blockchain के सभी नोइस में उपलब्ध होते है।
Blockchain Technology की आवश्यकता क्यों ?
(a)सुरक्षा:- Blockchan तकनीक एक सुरक्षित तकनीक है, इसे हैक करना बहुत मुश्किल होता है क्योकि इसमें डाटा सभी नोट्स में मौजूदरहते हैं।
(b) पारदर्शी – इसमें किए गए सभी transactions पारदर्शी होते हैं इसलिए यह एक विश्वासप्रद तकनीक है।
(c) अपरिवर्तनीय :- एक बार इसमे डाटा दर्ज होने के बाद इसे बदला नहीं जा सकता है।
Blockchain Technology an इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जा सकता है
पिछले एक दशक से Blockchain Technology का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। परन्तु संभवतः आपने इसका इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी में ही सुना होगा।परन्तु, इस तकनीक का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में किया जा सकता है। हम एक ऐसी कम्पनी के बारे में भी चर्चा करेंगे जिसने Block -Chain Technology का इस्तेमाल करके अपने sales को कई गुणा तक बढ़ा लिया । तो चलिए जानते हैं कि Blockchain Technology का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जा सकता है।
क्रिप्टोकरेंसी
यह तो सभी जानते है कि बिटकॉइन, इथेरियम, डॉजी जैसी क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित है।
वित्तीय सेवाएँ
कई देशों में वितीय सेवाएँ Blockchain Techno logy के द्वारा दी जा रही है क्योंकि यह सुरक्षित है तथा इसमें फ्रॉड की संभावना न के बराबर होती है।
मतदान
इस तकनीक का इस्तेमाल करके पारदर्शी तथा सुरक्षित पद मतदान कराया जा सकता। है।
सप्लाई -चैन
Blockchain का इस्तेमाल करके उत्पादों की उत्पति से लेकर ग्राहकों तक पहुंचने की पूरी यात्रा को ट्रैक किया जा सकता है। इस संबंध में हम Starbucks की चर्चा करेंगे जो एक कॉफी बेचने वाली कम्पनी है।
Starbucks case study
Starbucks ने अपने उत्पादो के प्रति ग्राहको का विश्वास लाने के लिए Blockchain Technology का इस्तेमाल किया। अब इसके ग्राहक कॉफी मग पर स्कैनर को स्कैन करके यह जान सकते है कि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे कॉफी की उत्पति कहाँ से हुई। Further, कॉफी Beans को कॉफी मग तक पहुंचने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, यह भी बड़ी आसानी से जाना जा सकता है।
इससे ग्राहकों की विश्वसनीयता बढ़ती है जिससे कि sales बढ़ जाती है। कॉफी Beans उपजाने वाले किसान भी आसानी से जान लेते हैं कि उनके द्वारा उपजाए गुए Beans किस किस प्रोसेस के द्वारा ग्राहको तक पहुँचे । starbucks इस Technology से Beans के quality को maintain कर सकती है। क्योंकि जिस भी stage में उसे लगता है कि quality ठीक नहीं है, उसी stage से वह Product को हटा देती है।
इस तरह Starbucks ने Blockchain Technology का इस्तेमाल करके अपने sale बढ़ाया है। Starbucks को Blockchain Technology microsoft द्वारा प्रदान की जाती है।
पार्सल ट्रैकिंग
Blockchain Technology का इस्तेमाल पार्सल के ट्रैकिंग में भी किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से पार्सल ट्रैकिंग की पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित तथा पारदर्शी बनाया जा सकता है। इस प्रक्रिया में जब भी पार्सल एक जगह से दूसरी जगह जाता है तो यह ब्लॉक चैन में दर्ज की जाती है। इससे ग्राहक सुनिश्ति कर सकते हैं कि उनके पार्सल के साथ छेड़-छाड़ नहीं की गई है।
भूमि रिकार्ड
इस तकनीक की मदद से भूमि रिकॉर्ड को सुरक्षित तथा पारदर्शी रुप में रखा जा सकता है। इस तरह से भूमि रिकार्ड को डिजिटल रूप में सार्वजनिक जा सकता है।
अस्पतालों के रिकार्ड
अस्पतालों में रोगियों के रिकार्ड को सुरक्षित तथा गोपनीय रूप से रखा जा सकता है। इसके उपयोग से दवाओं तथा mectical इक्विपमेन्ट के रिकार्ड सुरक्षित से रखा जा सकता है।
थानों के रिकार्ड
किसी भी अपराधी के रिकार्ड को सुरक्षित रूप से सभी थानों में रखी जा सकती है। इस तरह से अपराधियों पर नकेल कसने में आसानी होगी तथा यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि रिकार्ड के साथ किसी भी तरह की छेड़-छाड़ नहीं की गई है।
न्यायालयों के रिकार्ड
इस तकनीक का इस्तेमाल करके जिला न्यायालयों से लेकर उच्चतम न्यायालय तक के सभी रिकार्ड डिजिटल फार्म मे सुरक्षित ढंग से रखे जा सकेंगे।किसी भी स्तर में इसमें छेड़- छाड़ करने की संभावना न के बराबर होगी ।
Blockchain Techonology फायदे तथा नुकसान
फ़ायदे | नुकसान |
1 . सुरक्षा :- यह किसी भी डाटा को पारदर्शी तथा सुरक्षित ढंग से रख सकता है। | 1. जटिलता :- इसके तकनीक को समझना आम लोगों के लिए कठिन है। |
2. विकेन्द्रीकरण :- Blockchain किसी एक संस्था या व्यक्ति द्वारा नियंत्रित नहीं होता है। | 2. वर्तमान में blockchain बहुत सारे लेनदेन को सँभालने में सक्षम नहीं है। |
3. विश्वास :- यह एक विश्वासी तकनीक है। | 3. इसे नियमबद्ध करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। |
Market of Blockchain
अभी हाल के वर्षों में ब्लॉकचैन का मार्केट बहुत ही बड़ा हो चूका है। जहाँ 2020 में यह मार्केट 3 बिलियन डॉलर का था वहीँ 2024 में यह बढ़कर 20 बिलियन डॉलर का हो चूका है। भविष्य में इस मार्केट की असीम संभावनाएँ मौजूद हैं।
ब्लॉकचैन का भविष्य
Blockchain सुरक्षित, पारदर्शी तथा विकेन्द्रीय होने के कारण इसका भविष्य उज्जवल नजर आता है। परन्तु, इसके जटिलता तथा नियामक चुनौतियों के कारण इसकी सफलता में संशय भी नज़र आता है। इस कारण अभी से यह कह पाना कि Blockchain आने वाले समय का भविष्य है या नहीं थोडा कठिन है परन्तु यह तय है कि भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में अवश्य होगा ।
सारांश तथा निष्कर्ष
Blockchain Technology: Backbone of Decentralization इस पोस्ट के माध्यम से हमने Blockchain Technology की विस्तार से चर्चा की है। इस पोस्ट के सारांश में हम यह कह सकते है कि Blockchain एक कक्रांतिकारी तकनीक है जो भविष्य की कई संभावनाएँ प्रदान करती है। यह किसी डाटा को सुरक्षित, पारदर्शी तथा विकेन्द्रीकृत रखने में सक्षम है। भविष्य में कई क्षेत्रों में इसका उपयोग संभव है। हालांकि, इसकी जटिलता तथा जटिल नियामक कठिनताओं के कारण इस तकनीक को व्यापक रूप से अपनाने के लिए अभी बहुत सारी चुनौतियाँ हैं।
दोस्तो, Blockchain Technology:- Backbone of decentralization को मैंने आसान भाषा में लिखने का प्रयास किया है। आपको यह पोस्ट कैसा लगा? अगर आप Blockchain से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते है तो Comment करके पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- Web 3 and Decentralization:- The Future of the Internet ?