AI in Daily life

AI in Daily life

AI यानि Artificial Intelligent , यह अब कोई नया शब्द नहीं रह गया है। यह आम जन जीवन में शामिल हो चूका है। अब कोई email लिखना हो , कोई आर्टिकल लिखना हो , निबंध लिखना हो , इमेज बनाना हो या और भी बहुत सारे कार्य AI की मदद से चुटकियों में किये जा सकते है। AI ने घंटो का काम मिनटों में तथा हफ़्तों के काम को घंटो में बदल दिया है। सच कहें तो AI एक क्रन्तिकारी परिवर्तन है। AI in Daily life के इस पोस्ट में विस्तृत चर्चा करते हैं।

Artificial Intelligence क्या है ?

सबसे पहले यह समझने की आवश्यकता है की आखिर artificial intelligence (AI ) क्या है। चलिए बहुत ही साधारण भाषा में इसे हम समझने की कोशिश करते हैं। जैसा की नाम से ही पता लग रहा है artificial intelligence मानव जैसी सोचने की ताकत रखता है। जिस प्रकार हम कोई परिस्थिति आने पर निर्णय लेते है उसी प्रकार AI भी निर्णय ले सकता है।  उदहारण से समझते है। आपने सेल्फ ड्राइव कार के बारे में तो सुना ही होगा। सड़क पर चलते हुए यह कार खुद से निर्णय ले सकती है कि कब ब्रेक लेना है कब कार को तेज़ करना है किधर मुड़ना है पार्क कहाँ करना है आदि आदि। आखिर यह संभव कैसे है ? इसमें ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाता है जो मानव की तरह सोच सके तथा नए परिस्थितियों से सीख सके।

आपने Google assistance ,siri , या Alexa का बारे में सुना तो होगा ही , बल्कि ये तो अब हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुके हैं। इन्हें हम नयी चीजें सीखा सकते हैं जैसे कि इन्हे नाम , बच्चों के नाम , डिवाइस का नाम इत्यादि याद हो जाते हैं।  बाद में इन्हे पूछने पर बता भी सकते हैं।

AI से लैस रोबोट या उपकरण कई तरह के कार्य कर सकते है। उदाहरणतया ये हमारे देश की सीमाओं की रक्षा कर सकते है। ये कितने अच्छी बात है। ये जटिल ऑपरेशन कर सकते है। मानव के बिना चलने वाले ड्रोन की मदद से बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्रियां पहुचायी जा सकती है। इसके मदद से जान माल की रक्षा भी की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें :- Generation of Computer in Hindi 

AI तथा मनुष्य

AI in Daily life

मनुष्य ने आज तक जितने भी आविष्कार किये है वो अपनी आवश्यकता को पूरी करने के लिए ही किये हैं।  एक कहावत भी है कि ” आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है”।मानव पृथ्वी पर एक मात्र ऐसा प्राणी है जिसके पास सोचने तथा निर्णय लेने की शक्ति है। हरेक कालखंड में मानव ने ऐसे ऐसे आविष्कार किये हैं जो जीवन को सरल और सभ्य बनाते हैं।

औद्योगिक क्रांति के बाद मानव ने अपने सुविधा को बढ़ने के लिए बहुत से आविष्कार किये। ये आविष्कार मनुष्य के जीवन को सरल बनाने में बहुत उपयोगी है।अभी भी नित्य नए आविष्कार किये जा रहे हैं। इसी क्रम में AI भी मानव द्वारा किया गया क्रांतिकारी आविष्कार है।   AI से रोजमर्रा के बहुत से कार्य आसान हो गया है। छात्रों से लेकर पेशेवर कामकाजियों के लिए भी AI उपयोगी सिद्ध हो रहा है।आइये अब हम समझने की कोशिश करते है कि AI किस तरह से अलग अलग क्षेत्रों में हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है।

शिक्षा

AI से लैस कई इ लर्निंग प्लेटफार्म छात्रों के क्षमता के अनुसार पढाई की सामग्रियां प्रदान कर सकती है। इससे छात्रों को पढाई करने में बहुत मदद मिलती है। दूसरी और शिक्षण संस्थानों को AI की मदद से छात्रों का रिकॉर्ड रखने में , उनके द्वारा दिए गए पेमेंट्स का रिकॉर्ड रखने में मदद करता है। इस कारण शिक्षण संसथान छात्रों के पढाई की और ज्यादा ध्यान दे पाते  है। किसी भी टॉपिक पर AI से विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। इस वजह से अब छात्रों को बहुत ज्यादा किताबें खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती। यह गरीब छात्रों के लिए एक वरदान के सामान है।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी AI महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। जटिल से जटिल स्वास्थ्य समस्याओं का निदान AI की मदद से किया जा सकता है। परन्तु अभी AI शुरुआती दौर में है इसमें अभी बहुत विकास की जरुरत है। इस कारण अभी AI को एक सहायता उपकरण के रूप इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे अभी मानव सर्जन या चिकित्सक के कौशल के प्रतिस्थापन के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। भविष्य में AI की मदद से चिकित्सा क्षेत्र में बहुत से परिवर्तन आने वाले हैं। 

परिवहन

परिवहन के क्षेत्र में भी AI बहुत योगदान दे रहा है। सारी कार कंपनियां अपने कार को AI से लैस कर रहा है। अभी स्वचालित कार भी AI की मदद से बनाये जा रहे हैं।

GPS सिस्टम में AI सबसे तेज़ मार्ग खोजने, ट्रैफ़िक जाम से बचने और यहां तक ​​कि वैकल्पिक
मार्ग सुझाने में मदद करता है।

बैंक तथा वित्तीय क्षेत्र

AI की मदद से बैंकों में फ्रॉड ट्रांसक्शन्स को बहुत आसानी से पता लगाया जा सकता है। AI बैंकिंग फ्रॉड्स को रोकने में बहुत मददगार सिद्ध हो रहा है।अभी आयकर विभाग AI की मदद से डाटा प्रोसेसिंग बहुत जल्दी कर प् रहे है तथा इसके मदद से गलत रिटर्न फ़ाइल करने वाले लोगो की भी आसानी से पहचान की जा रहे है। स्टॉक मार्किट में भी AI की मदद से ट्रेड को ऑटोमेट कर सकते है। किसी स्टॉक के एनालिसिस करने में भी AI मददगार सिद्ध हो रहा है। स्टॉक मार्केट का ज्ञान प्राप्त करने में भी AI का इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्मार्ट होम

AI की मदद से घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑटोमेट किया जा सकता है। अपने सुविधा के अनुसार टाइमर लगाया जा सकता है कि कब और कितनी देर तक किसी उपकरण को चालू या बंद रखना है। अपनी आवाज के कमांड के द्वारा भी AI से लैस किसी उपकरण को चलाया जा सकता है। उदहारण के लिए स्मार्ट बल्ब , स्मार्ट टीवी , स्मार्ट स्विच , स्मार्ट स्पीकर , स्मार्ट होम में और भी बहुत सारे उपकरण आते हैं।

8 AI Based Websites

अब हम 10 AI based websites की चर्चा करते हैं जो हमारे रोज़मर्रा के कार्यों को बिलकुल आसान बना देगी। मुझे उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी।

Replika

Replika AI उन लोगो के लिए एक बहुत ही अच्छा AI है जो अपने आप को बहुत अकेला महसूस करते हैं। इस AI की मदद से कोई भी इससे एक व्यक्ति की तरह बात कर सकता है। यह किसी को इमोशनल सपोर्ट देने में बहुत मदद करता है। यह एक वर्चुअल दोस्त की तरह काम करता है तथा डिप्रेशन को घटाने में बहुत मदद करता है। इसे एक बार जरूर देखें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Audiobox

Audiobox meta के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें कई तरह के कार्य किये जा सकते हैं। जैसे कि इसमें टेक्स्ट से स्पीच में बदला जा सकता है .  इसके द्वारा किसी की आवाज का नक़ल बनाया जा सकता है तथा पुनः उसी आवाज में टेक्स्ट तो स्पीच बनाया जा सकता है। किसी टेक्स्ट कहानी को स्पेशल इफेक्ट्स के साथ ऑडियो में बदला जा सकता है। किसी भी आवाज़ को टेक्स्ट कमांड के द्वारा बदला जा सकता है।

NCS.IO

NCS.IO कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वरदान है। इससे कॉपीराइट फ्री म्यूजिक को डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें लगभग 1500 ट्रैक्स मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल कोई भी क्रिएटर अपने वीडियो या ब्लॉग में कर सकता है।

The Noun Project

The Noun Project एक ऐसा वेबसाइट है जिसमे आइकॉन , सिंबल तथा फोटो बहुत आसानी से मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल हम अपने ब्लॉग में कर सकते हैं .

Presentation.ai

इस वेबसाइट की मदद से कोई भी प्रेजेंटेशन मिनटों में बनाया जा सकता है। इस वेबसाइट के द्वारा बनाया गया प्रेजेंटेशन बहुत ही पावरफुल होता है जो देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है।

PDF Flex

PDF Flex एक ऐसी वेबसाइट है जिससे हम किसी भी फॉर्मेट के डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे फॉर्मेट में बिलकुल मुफ्त में बदल सकते हैं। उदहारण के तौर पर PDF to WORD , WORD to PDF , PDF to EXCEL , EXCEL to PDF , PNG to PDF आदि बहुत से फॉर्मेट उपलब्ध है। राजमर्रा के दफ्तर के कार्यों में अक्सर इसका उपयोग करना पड़ता है। एक बार इस वेबसाइट को जरूर इस्तेमाल करके देखें।

Openart AI

Openart AI टेक्स्ट तो इमेज आसानी से बनाया जा सकता है। यह किसी भी क्रिएटर के लिए एक बहुत ही अच्छा AI टूल है।

इससे यू ट्यूब के लिए थंबनेल भी बनाये जा सकते हैं। इसके द्वारा हाई क्वालिटी इमेज को बनाया जा सकता है।

The Stocks

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें बहुत सारे काम के साइट्स का कलेक्शन है।

हम आसानी से किसी भी साइट्स में जाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।