5 लाभकारी candlestick patterns
आज हम 5 लाभकारी candlestick patterns के बारे में जानेंगे जो की ट्रेडिंग में बहुत काम आएंगे।
कैंडल स्टिक पैटर्न को जानने से पहले हम कैंडल स्टिक के बारे में जान लेते हैं ।
जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है candlestick दो तरह के हो सकते हैं एक को हम Bullish candlestick कहते हैं तथा दूसरे को Bearish candlestick कहते हैं ।
Bullish candlestick को हरे रंग से दिखाया जाता है और Bearish Candlestick को लाल रंग से दिखाया जाता है । Bullish Candlestick = Opening price > Closing Price Bearish Candlestick = Opening Price < Closing Price कैंडल की बत्ती या पलीता (Wick) हाई high तथा low price को दर्शाता है
Candlestick Patterns
विषय-सूचि
Candlestick pattern एक या एक से अधिक candle मिलकर बनाते हैं । कैंडलस्टिक पैटर्न ट्रेंड reversal या ट्रेंड फ़ॉलोईंग को दर्शाने में बहुत ही कारगर सिद्ध होता है । कैंडलस्टिक पैटर्न को सिखने के लिए तीन बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है :-
- पहचान :- किसी भीप् चार्ट में कैंडलस्टिक पैटर्न की पहचान करना अति आवश्यक है। तभी हम समझ पाएंगे की वह पैटर्न क्या बताने की कोशिश कर रहा है ।
- परिवेश :- यह समझना जरूरी है कि किस परिवेश में कैंडल की उत्पत्ति हुई है ।तभी हम यह समझ पाएंगे की यह किस ट्रेंड को बता रहा है ।
- पुष्टि :- पैटर्न बनने के बाद उसकी पुष्टि होना जरूरी है । नए ट्रेडर इसमें फंस जाते हैं । आपको यह समझना जरूरी है की बना हुआ पैटर्न कहीं फॉल्स पैटर्न तो नहीं इसलिए पैटर्न बनने के बाद की पुष्टि होना अति आवश्यक है ।
अब हम 5 कैंडलस्टिक पैटर्न को देखेंगे जोकि ट्रेंड रिवर्सल को समझने के लिए बहुत आवश्यक है । अगर हम इसको सही तरीके से इस्तेमाल करें तो यह बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है ।
Morning Star Pattern
यह एक Bullish trend reversal pattern है । मतलब यह पैटर्न Bearish market में सबसे नीचे बनता है ।
पहचान:- यह pattern तीन candle का समूह हैं ।
जिसमे पहला candle Bearish होता है।
दूसरा कैंडल Bearish या Bullish हो सकता है ।
तीसरा कैंडल वॉल्यूम के साथ Bullish कैंडल होना चाहिए ।
परिवेश :- Morning star candlestick pattern bearish trend मैं सबसे नीचे बनता है । यह कैंडलेस्टिक पेटर्न ट्रेंड रिवर्सल को दर्शाता है । किसी चार्ट में अगर डाउनट्रेंड के सबसे नीचे मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न बनता है तो यह सही परिवेश माना जाएगा अन्यथा नहीं ।
पुष्टि:- मॉर्निंग स्टार कैंडल स्टिक पेटर्न के पुष्टिकरण के लिए इसके बाद के कैंडल को देखना आवश्यक है । अगर मॉर्निंग स्टार के बाद bullish कैंडल बनता है, तथा यह मॉर्निंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न के तीसरे bullish कैंडल स्टिक के high को तोड़ता है ,तो इसकी पुष्टि हो जाती है की trend रिवर्सल हो चुका है। अगर ऐसा ना हो कर bearish कैंडल बने और वह तीसरे कैंडल के low को तोड़ता है तो यह पैटर्न nullify हो जाता है ।
Engulfing Candlestick Pattern
Engulfing candlestick pattern दो प्रकार के होते हैं:-
- Bearish engulfing candlestick pattern और
- Bullish engulfing candlestick pattern
दोनों ही पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल को दर्शाते हैं। Bearish engulfing candlestick pattern bullish ट्रेंड से bearish ट्रेंड बनने को दिखाता है इसके उलट bullish engulfing candlestick pattern bearish ट्रेंड सेbullish ट्रेंड बनने को दिखाता है । Bearish engulfing candlestick pattern bullish ट्रेंड के आखिर में बनता है । इसके बाद मार्केट bearish हो जाता है । bullish engulfing candlestick pattern bearish ट्रेंड के आखिर में बनता है । इसके बाद मार्केट bullish हो जाता है ।
Bearish engulfing candlestick pattern
पहचान:-यह दो कैंडल स्टिक का समूह है । इसमें पहला कैंडल bullish कैंडल होता है तथा दूसरा कैंडल बड़ा bearish कैंडल होता है । यह bullish मार्केट के अंत में बनता है तथा इसके बाद bearish मार्केट की शुरुआत हो जाती है ।
परिवेश :- Bearish engulfing candlestick pattern bullish trend मैं सबसे ऊपर बनता है । इस पैटर्न के बनने के बाद Bearish ट्रेंड शुरू हो जाता है । मतलब अगर किसी चार्ट में uptrend में अगर यह पैटर्न बने तो यह सही परिवेश माना जाएगा ।
पुष्टि:- Bearish engulfing candlestick pattern की पुष्टि के लिए इसके बाद का कैंडल देखना जरूरी है । अगर Bearish engulfing candlestick pattern बनने के बाद इसके bearish कैंडल के low को बड़े volume के साथ तोड़े तो यह पुष्टि करता है कि यह पैटर्न सही है ।
Bullish engulfing candlestick pattern
पहचान:-यह दो कैंडल स्टिक का समूह है । इसमें पहला कैंडल Bearish कैंडल होता है तथा दूसरा कैंडल बड़ा Bullish कैंडल होता है । यह Bearish मार्केट के अंत में बनता है तथा इसके बाद Bullish मार्केट की शुरुआत हो जाती है ।
परिवेश :- Bullish engulfing candlestick pattern bearish trend मैं सबसे नीचे बनता है । इस पैटर्न के बनने के बाद Bullish ट्रेंड शुरू हो जाता है । मतलब अगर किसी चार्ट में Downtrend में अगर यह पैटर्न बने तो यह सही परिवेश माना जाएगा ।
पुष्टि:- Bullish engulfing candlestick pattern की पुष्टि के लिए इसके बाद का कैंडल देखना जरूरी है । अगर Bullish engulfing candlestick pattern बनने के बाद इसके bullish कैंडल के high को बड़े volume के साथ तोड़े तो यह पुष्टि करता है कि यह पैटर्न सही है ।
Hammer and Hangingman candlestick pattern
Hammer candlestick pattern
यह पैटर्न भी एक reversal को बताने वाला पैटर्न है । यह सिंगल कैंडल पैटर्न है ।किसी चार्ट में यह कैंडल bearish ट्रेंड के अंत में बनता है । इस कैंडल के बाद bearish ट्रेंड का अंत होकर bullish ट्रेंड की शुरुआत हो जाती है ।
पहचान:- यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है ।
इस कैंडल में ऊपर का wick नहीं होता है या बहुत ही छोटा होता है ।
नीचे का wick बॉडी से बड़ा होता है ।
अगर बॉडी तथा wick का अनुपात 1:3 हो तो यह पैटर्न बहुत अच्छा काम करता है ।
परिवेश :- Hammer Candlestick pattern downtrend में सबसे नीचे बनता है ।
यह bullish या bearish किसी भी तरह का हो सकता है ।
इसमें बॉडी तथा विक का अनुपात 1 :3 होना चाहिए तब यह पैटर्न बहुत अच्छे से काम करता है ।
पुष्टि:- इसकी पुष्टि तब होती है जब दूसरा कैंडल bullish हो तथा इसका वॉल्यूम भी अच्छा हो ।
Hangingman candlestick pattern
यह पैटर्न भी एक reversal को बताने वाला पैटर्न है । यह सिंगल कैंडल पैटर्न है ।किसी चार्ट में यह कैंडल bullish ट्रेंड के अंत में बनता है । इस कैंडल के बाद bullish ट्रेंड का अंत होकर bearish ट्रेंड की शुरुआत हो जाती है ।
पहचान:- यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है । इस कैंडल में ऊपर का wick नहीं होता है या बहुत ही छोटा होता है ।
नीचे का wick बॉडी से बड़ा होता है ।
अगर बॉडी तथा wick का अनुपात 1:3 हो तो यह पैटर्न बहुत अच्छा काम करता है ।
परिवेश :- Hammer Candlestick pattern uptrend में सबसे ऊपर बनता है ।
यह bullish या bearish किसी भी तरह का हो सकता है ।
इसमें बॉडी तथा विक का अनुपात 1 :3 होना चाहिए तब यह पैटर्न बहुत अच्छे से काम करता है ।
पुष्टि:- इसकी पुष्टि तब होती है जब दूसरा कैंडल bearish हो तथा इसका वॉल्यूम भी अच्छा हो ।
Inverted Hammer and Shooting Star Candlestick Pattern
Inverted Hammer candlestick pattern
यह पैटर्न भी एक reversal को बताने वाला पैटर्न है । यह सिंगल कैंडल पैटर्न है ।किसी चार्ट में यह कैंडल bearish ट्रेंड के अंत में बनता है । इस कैंडल के बाद bearish ट्रेंड का अंत होकर bullish ट्रेंड की शुरुआत हो जाती है ।
पहचान:- यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है ।
इस कैंडल में नीचे का wick नहीं होता है या बहुत ही छोटा होता है । ऊपर का wick बॉडी से बड़ा होता है ।
अगर बॉडी तथा wick का अनुपात 1:3 हो तो यह पैटर्न बहुत अच्छा काम करता है ।
परिवेश :- Inverted Hammer Candlestick pattern downtrend में सबसे नीचे बनता है ।
यह bullish या bearish किसी भी तरह का हो सकता है ।
इसमें बॉडी तथा विक का अनुपात 1 :3 होना चाहिए तब यह पैटर्न बहुत अच्छे से काम करता है ।
पुष्टि:- इसकी पुष्टि तब होती है जब दूसरा कैंडल bullish हो तथा इसका वॉल्यूम भी अच्छा हो ।
Shooting Star Candlestick Pattern
यह पैटर्न भी एक reversal को बताने वाला पैटर्न है । यह सिंगल कैंडल पैटर्न है ।किसी चार्ट में यह कैंडल bullish ट्रेंड के अंत में बनता है । इस कैंडल के बाद bullish ट्रेंड का अंत होकर bearish ट्रेंड की शुरुआत हो जाती है ।
पहचान:- यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है ।
इस कैंडल में नीचे का wick नहीं होता है या बहुत ही छोटा होता है ।
ऊपर का wick बॉडी से बड़ा होता है ।
अगर बॉडी तथा wick का अनुपात 1:3 हो तो यह पैटर्न बहुत अच्छा काम करता है ।
परिवेश :- Shooting Star Candlestick pattern uptrend में सबसे ऊपर बनता है
। यह bullish या bearish किसी भी तरह का हो सकता है ।
इसमें बॉडी तथा विक का अनुपात 1 :3 होना चाहिए तब यह पैटर्न बहुत अच्छे से काम करता है ।
पुष्टि:- इसकी पुष्टि तब होती है जब दूसरा कैंडल bearish हो तथा इसका वॉल्यूम भी अच्छा हो ।
Gravestone doji and dragonfly doji candlestick pattern
Doji Candlestick
जब किसी कैंडलस्टिक में opening तथा closing प्राइस एक हो जाता है तो उसे Doji कैंडलस्टिक कहते हैं ।
Doji candlestick एक indecision कैंडल होता है । मतलब यह कैंडल ट्रेंड के बारे में डिसिशन देने में सक्षम नहीं होता है ।
परन्तु हम यह पता लगा सकते है की उस जगह कुछ होने वाला है ।
Gravestone Doji
Gravestone Doji में Low,open और close price एक ही जगह पर हो ।
यह अंग्रेजी के उल्टा T के आकार का होता है ।
यह ट्रेंड रिवर्सल को प्रदर्शित करता है परंतु इसके कंफर्मेशन के लिए इसके बाद के कैंडल को देखना पड़ता है ।
अप ट्रेंड बाजार में यह दर्शाता है की बिकवाली ज्यादा हो रही है और कीमतों में गिरावट आ सकती है ।
परंतु इसकी पुष्टि के लिए इ हांसे अनुसरण करने वाली कैंडल स्टिक को यह बताना होगा की मार्केट की दिशा क्या है ।
Dragonfly doji
यह एक प्रकार का कैंडलेस्टिक पेटर्न है जोकि प्राइस रिवर्सल को दर्शाता है ।
यह अंग्रेजी के T के आकार का होता है ।
पिछले प्राइस के आधार पर यह डाउन साइड या अप साइड के ट्रेंड को बता सकता है ।
यह पैटर्न तब बनता है जब हाय ओपन और क्लोज प्राइस एक ही जगह पर हो ।
इस कैंडल स्टिक के बड़े शैडो यह प्रदर्शित करते हैं की बिकवाली बहुत ज्यादा हुई है परंतु ओपन क्लोज प्राइस एक ही जगह पर रहने के कारण खरीदारों ने बिकवाली को अवशोषित कर लिया है ।
सारांश
टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न की जानकारी होना बहुत आवश्यक है ।
कैंडलेस्टिक पेटर्न किसी trend reversal को बताने में होता है ।
सही समय पर ट्रेंड रिवर्सल का पता लगने पर लाभकारी ट्रेड लिया जा सकता है ।
निवेश संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए युवाओं के लिए निवेश की रणनीतियां पढ़ें ।
इस पोस्ट के माध्यम से मैंने 5 लाभकारी candlestick patterns के बारे में सब कुछ बताने की कोशिश की हैI
आप अपने प्रियजनों से यह पोस्ट जरूर शेयर करें I
नीचे कमेंट में आप अपने बहुमूल्य सुझाव हमें अवश्य दें I
आपके सुझाव हमें अच्छे पोस्ट लिखने के लिए प्रेरित करता है I